हस्थमैथुन : क्या है सही


1. हस्थमैथुन अच्छा या बुरा ?

 आज बहुत सारे युवा एक खास प्रॉब्लम में फंसे हुए है जिसका नाम है – हस्तमैथुन करना क्या सही है या गलत. ऐसा नहीं है की हस्तमैथुन सिर्फ नयी पीढ़ी में ही शुरू हुआ हो, यह वर्षो से चली आ रही है लेकिन तब युवा हस्तमैथुन तो कर लेते थे लेकिन जानकारी के अभाव में उन्होंने जो भी बातें इसके बारे सुनी वे उसे अपनी धारणा बना लेते थे. पर आज का युवा Smartphone चलाता है और वह internet की दुनिया में जी रहा है जिस कारण वह किसी भी धारणा को एकदम से सच नहीं मानता. 

हस्तमैथुन (Masturbation) के बारे में हम बचपन से कई बातें सुनते आ रहे है जिसमे हमें बताया जाता है की करना सही है तो वही हमने कई लोगो से यह भी सुना होता है की हस्तमैथुन करना हमारे लिए बुरा होता है. इन बातों को सुनते – सुनते हम जिस बात से ज्यादा प्रभावित होते है उसे ही हम अपनी सोच बना लेते है. इस तरह से जब इस बारे में खुलकर आपस में हम चर्चा नहीं करते तो यह एक बहुत बड़ी दुविधा पैदा कर देता है .
क्या हस्तमैथुन करना आपके लिए सही है ? मैं यहाँ पर कुछ पॉइंट दे रहा हूँ, अगर आप हस्तमैथुन करने के बाद यहाँ बातये गये पॉइंट्स की तरह ही Act करते हो तो आपके लिए हस्तमैथुन करना सही है और आपको हस्तमैथुन कर लेना चाहिए पर खुद से ये बातें ईमानदारी के साथ पूछे.
1. हस्तमैथुन करने के बाद ख़ुशी मिलना : मुझे ऐसा लगता है की हस्तमैथुन उन लोगो के लिए सही है जिनको हस्तमैथुन करने के बाद ख़ुशी मिलती है. हस्तमैथुन के बाद आपको अगर अच्छा फील होता है और आप खुद के प्रति अच्छा महसूस करते हो तो यह करना आपके लिए सही है. इस स्थिति में आप खुद को संतुष्ट महसूस करते हो.
2. हस्तमैथुन करने के बाद बुरा महसूस करना : अक्सर हस्तमैथुन करने के बाद अधिकतर इंसान खुद के प्रति ग्लानी महसूस करते है. वह खुद को एक दोषी की तरह समझते है. खुद के प्रति बुरी भावना व रोष मन में उत्पन्न होता है. अगर आपको भी हस्तमैथुन के बाद यह सब महसूस होता है तो आपले लिए हस्तमैथुन करना बहुत गलत है. इसे आपको छोड़ देना चाहिए.
3. हफ्ते या महीने में कभी कभार हस्तमैथुन करना : जो लोग हफ्ते या महीने में कभी कभार हस्तमैथुन करते है उनके लिए यह कुछ भी गलत नहीं करता. उनके बॉडी के लिए बस यह एक सामान्य प्रोसेस होती है. उन लोगो के लिए हस्तमैथुन सही है जो हस्तमैथुन हफ्ते व या दो हफ्ते में एक – दो बार ही करते है. इस तरह से जब वे इसे अपनाते है तो वे इससे बिलकुल भी परेशान नहीं होते और यह उनके लिए बस एक सामान्य क्रिया होती है.
 4.हस्तमैथुन या सेक्स के बारे में हमेशा सोचते रहना : कुछ ऐसे लोग होते है जो हमेशा हस्तमैथुन व सेक्स के बारे में ही सोचते रहते है. अगर आप भी इसी मानसिकता के शिकार हो तो हस्तमैथुन का त्याग करना ही आपके लिए बेहतर होगा. अगर हस्तमैथुन आपके साथ होगा तो आप हमेशा एक गलत लत के शिकार बनते जाओगे. यह आपको चैन से जीने नहीं देगा. आपका न तो कोई काम सही ढंग से होगा और न ही आप अपनी लाइफ में सफल बन सकोगे.
5. हस्तमैथुन के बारे में कुछ भी नहीं सोचना : आप एक युवा है और आप जॉब, पढाई या काम करते है तब आप हस्तमैथुन के बारे में कुछ भी नहीं सोचते तो यह आपके लिए गलत नहीं होता. हस्तमैथुन के बारे में जब आप बिलकुल भी नहीं सोचते तो यह आपके लिए एक साधारण सी बात है. और आप तब महीने में एक दो बार हस्तमैथुन कर लेते हो तो इसका कोई नुकसान आपको नहीं है.
6. दिन में कई बार हस्तमैथुन करना : दिन में कई बार हस्तमैथुन करने की आदत आपको बर्बादी की ओर ले जाती है. ऐसा करने से शरीर पर तो इफ़ेक्ट होता ही है साथ में मानसिकता पर भी इसका गलत असर होता है. जो आपको तन व मन से खोखला बना सकती है. अगर आप एक दिन में हस्तमैथुन करने के आदी हो गये हो तो आपको यह आदत छोड़ देनी चाहिए वरना परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहो.
अगर हस्तमैथुन आपको सामान्य प्रक्रिया लगती है तो ठीक है पर अगर हस्तमैथुन आपको बुरा लगता है तो इसे छोड़ना ही बेहतर है.


Comments