क्या है फाइमोसिस?
फाइमोसिस (phimosis) या निरुद्धप्रकाश शिश्न (पुरुष जनांग) का एक विकार है। इस्से ग्रस्त शिश्न
के मुण्ड की त्वचा पीछे नहीं खींची जा पाती जिससे शिश्नमुंड बाहर नहीं निकल पाता।
पैराफामोसिस (paraphimosis) जब शिश्न के शीर्ष से त्वचा सदा ही पीछे हटी रहती है तो उसे पैराफाइमोसिस कहते हैं। यह अपने स्थान पर नहीं आ पाती और शिश्न मुण्ड को नहीं ढक पाती। ऐसी स्थिति में शिश्न का शीर्ष फंस सकता है और रक्त संचार कम होने के कारण गंभीर समस्या हो सकती है।
प्राइवेट पार्ट के आगे के लाल हिस्से पर आई हुई चमड़ी को जब पीछे सरकाने में दर्द या रुकावट महसूस होती है तो इसे फाइमोसिस कहा जाता है। इसके लिए दो-तीन बूंद नारियल का तेल डालकर प्राइवेट पार्ट के लाल भाग पर आई चमड़ी को धीरे-धीरे पीछे सरकाने की कोशिश करें। ऐसा एक महीने तक रोजाना एक बार करें। अगर सामान्य और उत्तेजित दोनों अवस्थाओं में चमड़ी बिना किसी दर्द के पीछे आ जाती है, तो शादी के बाद संबंध बनाने में आपको कोई परेशानी नहीं होगी।
अगर चमड़ी पीछे सरकाने में दर्द होता है तो आपके लिए सरकमसिजन (circumcision) या सुन्नत करवाना जरूरी है। किसी अच्छे प्लास्टिक सर्जन या यूरॉलजिस्ट से यह ऑपरेशन कराया जा सकता है। ऑपरेशन मामूली है और इसमें जान का कोई खतरा नहीं। ऑपरेशन के छह से सात हफ्ते के बाद आप डॉक्टर की इजाजत से आसानी से संबंध बना सकते हैं। फाइमोसिस और प्रीमच्योर इजैकुलेशन का कोई सीधा संबंध नहीं है।
आपको फिमोसिस (phimosis) या पैराफिमोसिस नाम की समस्याएं हों, दोनों में इंटरकोर्स के दौरान पेनिस में दर्द होता है। फिमोसिस में, पेनिस की फोरस्किन बहुत टाइट हो जाती है। अगर रिट्रैक्ट कर लेने के बाद भी फोरस्किन सामान्य स्थिति में नहीं आ जाती और पेनिस के पीछे ही रहती है तो इसे पैराफिमोसिस कहा जाता है।
इस स्थिति के लिए आप ज्यादा कुछ नहीं कर सकते। ऐसे में सेक्स करने पर बहुत दर्द हो सकता है और इसका उपचार किसी नैचुरल तरीके से या फिर अस्थायी रूप से नहीं किया जा सकता है।
क्या है निदान?
इस स्थिति में आपके पास बस एक ही विकल्प बचता है कि आप अपनी सर्जरी करवाएं। इस समस्या से उबरने के लिए सर्कमसिज़न (circumcision) नाम की सर्जरी की जाती है। इस सर्जरी में फोरस्किन की अंदरूनी परत को इस तरीके से काटकर अलग किया दिया जाता है कि फोरस्किन ग्लैन से अलग होकर पेनिस से अलग हो जाती है।
सेक्शुअल हेल्थ फिज़िशियन और मेडिकल सेक्स थेरेपिस्ट डॉक्टर विजयसार्थी रामानाथन कहते हैं, ‘इस सर्जरी से आपकी सेक्शुअल लाइफ पर असर नहीं पड़ता। लेकिन जो लोग ये सर्जरी करवाते हैं उन्हें बाद में ये दिखने में थोड़ी अलग लग सकती है। ये बॉडी इमेज टिशु को बढ़ा सकता है।’ हम आपको यही सलाह देंगे कि इस सर्जरी को करवाने का फैसला लेने से पहले किसी सेक्स एक्सपर्ट से बात कर लें।

Comments
Post a Comment