स्त्रियों के गुप्तांगो से थोड़ी दुर्गन्ध नार्मल है लेकिन यदि दुर्गन्ध ज्यादा आ रही है तो ये नोर्मल बात नही है कई बार नार्मल या सम्भोग के बाद योनी से अजीब तरह की बदबू निकलने लगती है जिसका कारण हम समझ नहीं पाते की आखिर यह बदबू शुक्राणु की है या वैजाइनल फ्लूइड की इसलिए हमें योनि की बदबू के कारण को जानना बहुत जरुरी हो जाता है
1.प्राइवेट पार्ट्स की साफ-सफाई न करने की आदत : अक्सर प्राइवेट पार्ट्स की सही तरह से साफ-सफाई न करने के कारण भी योनि से बदबू आती है। इसलिए सेक्स करने के पहले और बाद में प्राइवेट पार्ट्स को धोना न भूलें। बार-बार वल्वा को धोने से इंफेक्शन होने की संभावना कम हो जाती है।
2.बैक्टिरीयल इंफेक्शन होने पर योनि से बदबू का आना : अगर गंध बदबू में परिवर्तित हो रहा है तब आपको तुरन्त बैक्टिरीयल असंतुलन की जांच करनी होगी। आपके वैजाइना के पीएच बैलेंस से एक तरह का बैक्टिरीयल वैगिनोसीस निकलता है। इसके अलावा सीमन में यदि कोई इंफेक्शन हुआ है तो उसके कारण भी बदबू निकलता है। वैजाइना से जो सफेद रंग का डिस्चार्ज होता है उसके कारण भी योनि से बदबू निकलने लगता है।
3.सेक्स के दौरान घर्षण से बदबू का बढ़ना : यहां तक कि कंडोम का इस्तेमाल करने के बावजूद थोड़ा महक तो निकलता ही है। विशेषकर दोनों के बीच जब सेक्स बहुत ही उत्तेजित तरीके से होता है तब वैजाइना में घर्षण होता है जिससे सूजन होने की संभावना होती है। इससे एक मीठी महक का एहसास होता है।
4. सेक्स के दौरान उत्तेजना बनती है बदबू का कारण : जब सेक्स के दौरान जब दोनों उत्तेजित हो जाते हैं तब दोनों के पसीने से तरबदर शरीर के महक के साथ वैजाइनल लुब्रिकेशन, सीमन और सिक्रेशन सब एक साथ मिलकर अजीब से महक का संचार करते हैं। सब तरह के ल्यूब्स और स्परमिसाइड्स कस्तूरी जैसा महक पैदा करते हैं।
5. खान-पान के कारण योनि से बदबू आना : प्याज, लहसुन, मछली ,मीट और मिर्च आदि कुछ ऐसे खाद्य पदार्थ हैं जिन्हें खाने से शरीर से बहुत तेज गंध निकलती है जो महिलाओं की योनि में खुजली और सूजन और योनि में बदबू लाता है जिन महिलाओं को योनि से संबंधी यह समस्याएं हैं तो उन्हें अपने खान-पान में बदलाव करना चाहिए और उन्हें कुछ हेल्थी फ़ूड खाना चाहिए.
6. बार बार योनि को धोने से आती है योनि से बदबू : जब महिलाएं अपनी योनि में पानी की तेज धार डालती हैं तो योनि का पीएच संतुलन बिगड़ जाता है और महिलाओं की योनि में कई तरह के बैक्टीरिया और ईस्ट उत्पन्न होते हैं. जो की योनि को स्वस्थ रखने में सहायक होते हैं लेकिन जब पानी की तेज धार आप योनि में डालती हैं तो वह अच्छे वेक्टीरिया भी बह जाते हैं जो आपके योनि को स्वस्थ बनाने में सहायक होते हैं और यही कारण है कि आपकी योनि में पानी डालने के बाद भी योनि से बदबू आती है.
योनि की बदबू दूर करने के घरलू उपाय :
यदि आप अपनी योनि की बदबू को दूर करना चाहती है, तो आप कुछ घरेलू उपाय भी कर सकते हैं. जिनकी मदद से आप योनि की बदबू और जलन को दूर कर सकेंगी.जितना हो सके उतना ढीले कपड़े पहने क्योंकि शरीर को भी हवा की जरूरत होती है और हमेशा कोटन पेंटीस का ही उपयोग करें और टैमपोंस रोजाना बदले और सबसे पहले किसी अच्छे गायनेकोलोगिस्ट के पास जाकर अपने योनि की जांच कराएं क्योंकि बिना जांच करें यह बताना मुश्किल होता है कि आपकी योनि में से बदबू क्यों आ रही है.
2. लहसुन से करें योनि की दुर्गन्ध को दूर : प्राचीन समय से लहसुन का उपयोग संक्रमण का इलाज करने के लिए किया जाता आ रहा है यह एक बहुत ही अच्छी एंटीबायोटिक है और इसमें एंटीफंगल तत्व भी होते हैं. दही के साथ आप लहसुन को खा सकती है लहसुन एक बहुत ही अच्छी एंटीबायोटिक है और इसमें एंटीफंगल तत्व भी होते हैं. यदि आप खाली पेट दो से तीन लहसुन की कली को गर्म पानी में भिगो कर खाते हैं तो तू कुछ ही दिनों में आपकी योनि से आने वाली बदबू दूर हो जाएगी.
6. चाय के पेड़ का तेल (टी ट्री ऑयल) से साफ रखें अपनी योनि : चाय के पेड़ का तेल योनी से आने वाले दुर्गन्ध को दूर करने का सबसे अच्छा उपाय है| सबसे पहले आपको इसे दो चम्मच पानी मिला कर हल्का कर ले| फिर रुई को भिगो दे | अब इस रुई को अपने योनी में थोड़ी देर रख दे| ये प्रक्रिया नहाने से एक घंटा से पहले करे और हफ्ते भर दैनिक रूप से करे| टी ट्री ऑयल जीवाणुरोधी और कवक विरोधी है, और तेज योनि गंध में योगदान देने वाले बैक्टीरिया से छुटकारा पाने में मदद करेंगे। आपके योनी द्वार से दुर्घंध अवश्य ख़त्म हो जायेगी|


Comments
Post a Comment