आज हम बात कर रहें हैं इन्सेस्ट सेक्स (incest sex)के बारे में -
इन्सेस्ट सेक्स क्या होता है ?
खून के रिश्तों के बीच बनाये जाने वाले या आपसी सहमति से बनने वाले शारीरिक संबंधों को इन्सेस्ट सेक्स की श्रेणी में रखा जाता है।
इन्सेस्ट सेक्स या इन्सेस्ट सम्बन्ध प्राय आपसी समझ, आकर्षण और प्रेम की वजह से बन जाते हैं और ऐसे शारीरिक सम्बन्ध भी भारत में कानूनी रूप से माननीय नहीं हैं।
ऐसे सम्बन्ध जो जोर जबरदस्ती, डरा धमका कर, ब्लैकमेल कर, या किसी और तरह का प्रलोभन देकर बनाये गए वो भारतीय दंड सहिंता के अंतर्गत एक अपराध है और अगर ऐसा शारीरिक सम्बन्ध किसी अपने सगे सम्बन्धी के साथ बनाया जाये तो ये इन्सेस्ट रेप की श्रेणी में आता है और इसे एक जघन्य अपराध माना जायेगा।
इन्सेस्ट सेक्स की शुरुवात ?
वैसे तो ये कहना कठिन है की इन संबंधों की शुरुआत कान्हा से और कैसे हुई पर
बहुत से प्राचीन साहित्य और शोधों में इसका ज़िक्र होता रहा है जैसे के चीन, ग्रीस और रोम के इतिहास में इसकी झलक मिलती है।
इन्सेस्ट सेक्स क्यों और कैसे ?
प्राय देखने में आया है जब कोई निराश, कुंठित और मानसिक रूप से कमज़ोर व्यक्ति अपनी योन इच्छाओं की पूर्ति के लिए सामाजिक सीमाएं और मर्यादाओं को ताक पे रख देता है और अपने ही किसी सगे सम्बन्धी का शारीरिक शोषण करता है तब इन्सेस्ट की उत्पत्ति होती है। ऐसे उदहारण हमें आये दिन समाचार पत्रों और इंटरनेट पर मिलते रहते हैं। पिता के द्वारा पुत्री का, पुत्र के द्वारा माता का, भाई द्वारा बहन का शारीरिक शोषण करना ये इन्सेस्ट सेक्स या एक तरह से कहा जाए तो इन्सेस्ट रेप कहलाता है।
वैसे तो समाज में रहते हुए सामाजिक मर्यादों का मान सम्मान करना चाहिए और ऐसे कुपोषित और दूषित विचारों से बचना चाहिए पर ये बात भी सच है के कई बार आपसी सहमति के द्वारा भी ऐसे सम्बन्ध बन जाते हैं जो समाज के लिए और आने वाली नस्लों के लिए शुभ संकेत नहीं है।
इन्सेस्ट सेक्स और योन सुख
जैसे जैसे दुनिया वैश्वीकरण की और बढ़ रही है और सारा विश्व आज इंटरनेट पर सिमट आया है वैसे ही सेक्स को लेकर भी बहुत से नए नए प्रयोग हो रहे हैं । आज चाहे स्त्री हो या पुरुष वो अपनी योन इच्छाओं को बिना संकोच के एक दूसरे से ज़ाहिर भी कर रहे हैं और अपने सेक्स जीवन को और बेहतर बनाने के लिए नए नए प्रयोग भी कर रहे हैं।
किशोरावस्था में जब सेक्स को लेकर उत्सुकतायें बढ़ती हैं और कामुक विचार दिमाग में घर कर लेते हैं तब स्वाभाविक है घर में साथ रह रहे सदस्यों की तरफ मन आकर्षित होने लगे। और धीरे धीरे उनके शारीरिक उभार उस व्यक्ति को अपने मोह पाश में बाँध ले तब व्यक्ति अपनी योन इच्छाओं को पूरा करने और योन सुख हासिल करने के लिए (रिश्तों की मान मर्यादाएं भुला के) कल्पनाओं में उसे भोगने लगता है।
कभी कभी तो व्यक्ति यथार्थ में अपनी काम पिपासाओं को शांत करने के लिए कुछ अनुचित कदम भी उठा लेते हैं।
इन सब में इन्सेस्ट सेक्स या इन्सेस्ट रिलेशन भी एक कड़ी है, प्राय आपने इंटरनेट पर देखा और पड़ा होगा के कैसे लोग अपने इन्सेस्ट रिलेशन और कल्पनाओ को कहानी, वीडियो, फोटो या चैटिंग के माधयम से दर्शा रहे हैं। और ये दिनों दिन बढ़ती जा रही है। अधिकांश लोग अपनी योन इच्छाओं की तृप्ति के लिए ऐसा करते हैं और इसमें उन्हें ज़ादा आनंद का अनुभव होता है। वंही कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपने इन्सेस्ट संबंधों को लेकर गंभीर हैं और वो इसे और आगे ले जाना चाहते हैं। जो भी हो, इन्सेस्ट सम्बन्ध में लोगों की रूचि का बढ़ना और इस पर खुल कर बात करना दर्शाता है के लोग अपनी योन इच्छाओं की पूर्ति के लिए अब सीमायें लांघने को भी तैयार हैं।
आपसी सहमति से इन्सेस्ट (consensual incest) अपराध नहीं
आपसी सहमति से बनने वाले इन्सेस्ट सम्बन्धो को अब बहुत से देशों ने मान्यता देना शुरू कर दिया है।
Spain, Portugal में आपसी सहमति से बनने वाले हर तरह के इन्सेस्ट सम्बन्ध वैध हैं।
Russia में आपसी सहमति से बनने वाले हर तरह के इन्सेस्ट सम्बन्ध वैध हैं पर सगे भाई बहन, सौतेले भाई बहन, सौतेले माता पिता और बच्चों में शादी नाजायज़ है।
Italy में इन्सेस्ट सम्बन्ध तभी अवैध मने जायेंगे जब उनके द्वारा किसी काण्ड scandal को जन्म दिया जाए.
Netherlands में भी आपसी सहमति से बनने वाले इन्सेस्ट सम्बन्ध वैध हैं पर वंहा सगे संबंधों में शादी नाजायज़ है।
Britain (UK) - एक ही परिवार के सदस्यों के बीच में अवैध है - पर सौतेले भाई बहन और cousins के बीच में ये माननीय है।
Scotland में भी इन्सेस्ट को वैध करने के लिए २०१६ से एक याचिका कोर्ट में लंबित है.
इन्सेस्ट सेक्स या इन्सेस्ट सम्बन्ध किस रूप में या किन कारणों से होता है ये एक विस्तृत चर्चा का विषय है। इन्सेस्ट सेक्स और सम्बन्ध भी हमारे समाज और हमारे जैसे बहुत से दूसरे देशों और समाजों में मौजूद है इसे कोई ख़ारिज नहीं कर सकता।

Comments
Post a Comment